Friday 1 March 2019

किसी भी फोटो के बारे में पता करे की फोटो कब की है और कहा की | रिवर्स इमेज और गूगल पर कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

आजकल फेसबुक पे हजारो की संख्या में फर्जी फोटो शेयर की जाती है और उस के साथ कुछ भी लिख दिया जा रहा है और कुछ लोग उसे सच मान लेते है | क्या आप भी उन लोगो में से है ? अगर हा तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी |


आपके पास में कोई एक फोटो है, लेकिन आपको पता नहीं, कि वो फोटो कहा की है और कब की है, या फिर फोटो का मतलब क्या है? किसी फोटो की कॉपी के बारे में जानकारी पाने के लिए, उसके मूल को खोजने और इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए, आप ऑनलाइन मौजूद कई तरह के इमेज सर्चिंग टूल्स (image searching tools) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मोबाइल पर भी इनका प्रयोग कर सकते हैं।

जानें कैसे करें रिवर्स इमेज सर्च:


1: सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन पर सफारी या क्रोम को खोल लीजिये |
फिर एड्रेस बार में  https://ctrlq.org/google/images टाइप कर के इंटर करें।

2: अब अपलोड पिक्चर बटन पर क्लिक करें। यहां आपको कैमरा और फाइल्स या गैलरी का विकल्प मिलेगा।

3: आप या तो फोन कैमरा से पिक्चर खींच कर अपलोड कर सकते हैं। या फिर अपने स्मार्टफोन की गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।

4: जैसे ही आप अपलोड इमेज पर क्लिक करेंगे। यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला Show Matches और दूसरा Upload Another का। यहां आपको Show Matches पर टैप करना है।

5: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इमेज से संबंधित जानकारी आ जाएगी। यह फोटोज कहां से ली गई है और कितने साइज की है, यह जानकारी आपको मिल जाएगी।

एंड्रॉइड फोन से रिवर्स इमेज सर्च:


अगर आप अपने एंड्रॉइड फोन में अक्सर रिवर्स इमेज को सर्च करते हैं को आप को नीचे दी गई एप्लिकेशन की प्रक्रिया को फॉलो करने से काफी वक्त बच जाएगा। 

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, और "Search by image" को डाउनलोड करें |
2. नीचे की तरफ दाईं साइड में आपको एक + का आइकॉन मिलेगा, उसे क्लिक करें |
3. इमेज गैलेरी पर क्लिक करें |
4. गैलेरी से एक इमेज को सर्च करें |
5. अब स्क्रीन के बिल्कुल नीचे सर्च का ऑप्शन होगा, उसे क्लिक करें |

इस तरह से आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी हमेशा रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं और आप फेक फोटो की हकीकत पता लगा सकते है कि ये फोटो कब की है और किस वेबसाइट पे सर्वप्रथम शेयर की गयी थी |

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स के प्रयोग से आप मुझसे पुच सकते है | आशा करता हु की ये जानकारी आपको जरुर अच्छी लगी होगी !!

1 comment: