नेटफ्लिक्स: जानें, कैसे करें इस्तेमाल और क्या खास
कुछ दिनों से मै Netflix का प्रचार फेसबुक और अन्य सोशल साईट पे देखा रहा था लेकिन मुझे भी नही पता था की आखिर ये है क्या ? तब मैंने फैसला किया की मै इसके बारे में सर्च करूंगा और आपने ब्लॉग पे इसकी जानकरी लिखूंगा और आज ये मैंने लिख ही दिया !
दरअसल बहुत से लोग मूवी देखने के लिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है। हलाकि जो लोग फिल्मो के दीवाने होते है वो सिनेमा हल में ही फिल्मो का मजा लेते है !
मै अपने मोबाइल में ही मूवी डाउनलोड कर लेता हु और बाद में जब भी फ्री टाइम मिलता है तब मै उस फिल्म को देखता हु ! लेकिन आजकल इंटरनेट पर ऐसे बहुत से एप्प होते है जिसकी मदद से आप मूवी देख सकते है।
जिसमे मेरा पसंदीदा youtube था लेकिन अब Netflix है |
नेटफ्लिक्स दुनिया का से बड़ा ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल पर वीडियो का आनंद आसानी से उठा सकते हैं | यह आपके निजी टीवी की तरह है जहां आपके पास सामान्य टीवी के विपरीत सामग्री को स्विच, पॉज, प्ले करने का विकल्प है।
नेटफ्लिक्स एक वीडियो स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन सेवा है जो आपको अपने खुद के घर के आराम में, जब आप इसे देखना चाहते हैं, तो टीवी शो और फिल्मों की उनकी सूची को देखने की अनुमति देती है।
अपनी सुविधानुसार टीवी देखना चाहते हैं?
क्या आप ऐसे समय में रिकॉर्ड करना और शो देखना पसंद कर सकते हैं जो आपको सूट करे?
क्या आप रिलीज़ होते ही विदेशी शो तक पहुँच चाहते हैं?
अब इसकी सेवाएं भारत में भी उपलब्ध हो चुकी है।
Netflix फिल्म और मीडिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन सर्विस है। लोग Netflix पर तरह-तरह के शो भी देखते हैं। Netflix आजकल काफी ट्रेन्डिंग में चल रहा है और कई यूजर्स Netflix पर मीडिया स्ट्रीम करना काफी पसंद करते हैं। Netflix की शुरुआत 20 साल पहले हुई तब यह एक सब्सक्रिप्शन-बेस डीवीडी सर्विस था। इसका बेस लॉस गैटोस, कैलिफ़ोर्निया में है और भारत सहित दुनिया भर के 40 देशों में यह ऑपरेट होता है।
2007 में, नेटफ्लिक्स ने इसकी स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की, जिसके बाद दर्शकों को हजारों ऑन-डिमांड टीवी शो और फिल्मों को विज्ञापन-मुक्त देखने की इजाजत मिल गई।
मैं Netflix कैसे प्राप्त करूं?
नेटफ्लिक्स एक महान सामग्री के साथ स्ट्रीमिंग सेवा है, जिसमें मूल शो और फिल्में शामिल हैं जिन्हें आप कहीं और नहीं देख सकते हैं। सदस्यता शुल्क बढ़ाने और कठिन आर्थिक समय के बीच, हर कोई सब्सक्राइब करने का जोखिम नहीं उठा सकता है, लेकिन Netflix को मुफ्त में देखने के कुछ तरीके हैं।
Netflix Kaise Download Kare
अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है:
सबसे पहले Netflix को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे। फिर उसे इंस्टाल कर ले।
एप्प को इंस्टाल करके ओपन कर ले। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Create Your Account
अब आपको Account Create करने के लिए कहा जाएगा। तो Continue पर क्लिक करे आपको अपना Account Create करना है।
Enter Email Address – अपना Email Address Enter करे।
Password – अब अपने Account के लिए पासवर्ड डाले।
Tap On Continue – और अब Continue पर क्लिक कर दे।
Set Up Your Payments
इसमें आपको Credit Or Debit Card पर क्लिक करना है। और अपने Credit Or Debit Card की Details डालना है।
First Name – अपना First Name लिखे।
Last Name – अपना Last Name लिखे।
Card Number – और इसमें अपना कार्ड नंबर डाले।
Expiry Date – आपके कार्ड की एक्सपायरी डेट डाले।
Security Code – इसमें अपने कार्ड का Cvv Code Enter करे।
I Agree
अब I Agree पर क्लिक करके Start Membership पर क्लिक कर दे। फिर आप इसका मजा उठा सकते है !
क्या है खास Netflix में
नेटफ्लिक्स को आज दुनिया भर में वेबसाइट पर मौजूद सबसे अच्छे टीवी सीरीज और मूवीज के लिए जाना जाता है। चूंकि अभी भारत में इसकी एंट्री हुई है इसलिए लिमिटेड कंटेंट ही यहां मौजूद है। इस समय जो भी कंटेंट इस वेबसाइट पर है, वह पूरी तरह से अनसेंसर्ड है। दुनिया भर में मचाई धूम मचने के बाद अब ये सर्विस भारत देश में आई है मुझे पूरा उम्मीद है की यहाँ के लोग इसे अपना प्यार देंगे !
No comments:
Post a Comment