गूगल पर फोटो कैसे डालें पूरी जानकारी
Google पर अपनी Photo कैसे डाले पूरी जानकारी
फ्रेंड कैसे हैं आप लोग ? आज मैं आप लोगों को गूगल में फोटो कैसे अपलोड किया जाता है | सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि गूगल मैं आपको डायरेक्टली अपलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि Google एक सर्च इंजिन है जो किशी भी वेबसाइट या सोशल मीडिया को सर्च करता रहता है और उस पे जो Photo होती है वो google हमे दिखता है |और कोई अपना फोटो गूगल में देखना है क्योंकि बड़ी-बड़ी हस्तियों के फोटो गूगल में आते हैं यह देखकर कि आम जनता को लगता है कि क्या हमारी फोटो भी गूगल में आ सकती है हां बिल्कुल आ सकती है बहुत ही आसानी से आ सकती है इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी और थोड़े से समय का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इसमें थोड़ा सा ज्यादा समय लग सकता है और आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है |
सोशल नेटवर्क वेबसाइट (जैसे फेसबुक या ट्विटर ) पर आज हर कोई अपनी फोटो अपलोड कर रहा है चाहे वो फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम | लेकिन हर इंटरनेट यूजर के मन में ये बात जरूर रहती है कि उसका फोटो गूगल सर्च में आये या मेरी फोटो google में कैसे दिखेगी ?
सबको प्रसन्न करने और अपनी एक अलग छवी दिखाने की वजह से हम गूगल पर फोटो अपलोड करते है क्योंकि गूगल को सबसे ज्यादा लोग चलाते है और गूगल दुनिया का बेस्ट सर्च इंजन है.
तो आएये आज हम और आप मिल कर इसे पूरा करते है | हलाकि ये कोई बड़ी बात नही लेकिन ये उन लोगो को ज्यादा बड़ी लगेगी जो google और टेक्नोलॉजी के बारे में काम जानते होंगे |
अगर आपको थोड़ी SEO कि नॉलेज है तो आप यह काम बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं SEO में एक tag लगता है जिसका नाम ALT Tag होता है यह Tag बहुत ही जरूरी है इमेज सर्च के लिए जब भी गूगल हुई फोटो देखता है तो उसको नहीं पता होता है कि यह किसकी फोटो है या किस व्यक्ति का फोटो है लेकिन जब हम उस में एलटी टैग लगा देते हैं तब गूगल को पता चल जाता है कि यह किसी से रिलेटेड फोटो है क्योंकि गूगल पर फोटो जानता नहीं है वह तो देख नहीं सकता है उसको उसको जो एंटी टैग बना दिया जाता है |
गूगल पर फोटो अपलोड करने के बहुत सारे तरीके है जैसे की:-
पहला तरीका :
सोशल साइट पर फोटो अपलोड करे
सबसे पहले तो आप उन शब्दों साइटों की लिस्ट निकाल दीजिए इंटरनेट से जो फोटो शेयर करने में आपकी मदद करेगी | उसके बाद आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना है और याद रखिए जब भी आप अपना अकाउंट बनाएं किसी भी इमेज शेयरिंग वेबसाइट पर तो उस पर आप अपना ही नाम लिखे यह बहुत ही जरूरी है और जब भी आप अपना फोटो अपलोड करें तो उसने अपना नाम जरूर मेंशन करें और हो सके तो इस फोटो का नाम भी री नेम करके उसको अपना नाम दें
कुछ ही समय बाद यनी जब google बूट आपके प्रोफाइल पे विजिट करेगा फिर आपका फोटो google में इंडेक्स हो जायेगा और जब आप अपना नाम google में सर्च करेंगे तब आपका फोटो दिखने लगेगा !
ये तरीका कैसा लगा आपको हमें जरुरु बताइयेगा !
दूसरा तरीका :
अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर इमेज ऐड करे.
फेसबुक और अन्य सोशल साईट के फोटो google में आने में थोडा ज्यादा समय लगता है पर इसमें ज्यादा समय लगता है लेकिन आप वेबसाइट या ब्लॉग की मदद से जल्दी से अपना फोटो गूगल सर्च रिजल्ट्स में ला सकते है इसलिए ये सबसे बेस्ट तरीका है.
- Blogger
- Weebly
- Wix
- WordPress
- Tumblr
इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपना फोटो शेयर कर सकते हैं याद रखिए जब भी आप अपना फोटो शेयर करें उसमें आप अपना नाम जरूर शामिल करें क्योंकि यह बहुत ही जरूरी है अगर आप अपना नाम शादी नहीं करेंगे तब यह आपका फोटो गूगल में कभी भी सो नहीं करेगा तो सबसे जरूरी यही बात है जब भी आप अपना फोटो कहीं पर भी अपलोड करें चाहे वह किसी तरह का कोई भी प्लेटफार्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो या न्यूज़ हो या कमेंट में कहीं पर भी आपको सिर्फ अपना नाम भी लिखना है और उसमें अपना फोटो अपलोड करना है इसके जरिए बहुत आसानी से गूगल आप की फोटो को इमेज में दिखा देगा |
तीसरा तरीका :
YouTube video
अब आप ये सोच रहे होंगे की ये पागल हो गया हूँ youtube पर तो video upload की जाती है यह फोटो कहा से आ गयी? पर मेरे दोस्तों मेरा विश्वास कीजिये youtube पर image upload करने से भी आपकी फोटो गूगल में आती है अगर आपको यकीन नही है तो मेरी इस pic को देखो तो शायद आपको यकीन हो जाये|
अब तो अपने मेरी फोटो भी देखली है और आपको अब यकीन हो गया होगा की youtube से भी फोटो अपलोड हो जाती है| अब में आपको बताऊंगा की कैसे youtube से image google mai upload होती है|
सबसे पहले आप अपनी खुद की 1 अच्छी सी विडियो बनाओ और उसे youtube पर अपलोड कर दो | जब आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगी तो उसके बाद आपको उसमें एक थम लाइन फोटो लगानी पड़ेगी यह थम लाइन इन्हीं आपको गूगल में दिखाई देगा जब आप गूगल पर अपनी नाम से अपने फोटो सर्च करेंगे
नोट : आप गूगल इमेज में आप फोटो अपलोड नहीं कर सकते | गूगल इमेज में जो भी फोटोज आपको दिखाए जाते है वो फोटो किसी ना किसी वेबसाइट से क्रॉल होके गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स होता है और इसके बाद वो इमेज गूगल में शो होता है नाम सर्च करने पर तो ये बाते आपको ध्यान में रखा है |
No comments:
Post a Comment