Tuesday, 12 February 2019

टॉप 2 तरीके गूगल से पैसे कैसे कमाए हिंदी में सीखे | Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye Full Details


क्या आप गूगल से पैसे कमाना चाहते है अगर हा तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और आज मै आपको बताऊंगा की google के जरिये आप घर बैठे पैसे कम सकते है बस आपके पास एक कंप्यूटर और इन्टरनेट की आवश्यकता होगी ! और हा आपको आर्टिकल लिखने का ज्ञान होना चाहिए !

Google AdSense के  कार्यक्रम में कई शानदार फायदे शामिल हैं:


१. इसमें शामिल होने के लिए स्वतंत्र है कोई भी व्यक्ति इस में आसानी से शामिल हो सकता है इससे आप अपने अकाउंट बना करके आसानी से पैसे कमा सकता है |
२. पात्रता आवश्यकताएं आसान हैं, जिसका अर्थ है कि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को नए होने पर भी मुद्रीकृत कर सकते हैं।
३. कई प्रकार के विज्ञापन विकल्प हैं और कई आप अपनी साइट के रंगरूप को महसूस करने के लिए अनुकूलित कर सकते हैं।
४. Google प्रत्यक्ष जमा द्वारा मासिक (यदि आप $ 100 की सीमा को पूरा करते हैं) का भुगतान करता है।
५. आप एक AdSense खाते से कई वेबसाइटों पर विज्ञापन चला सकते हैं।
६. मोबाइल उपकरणों और RSS फ़ीड पर विज्ञापन चलाने के लिए विकल्प हैं।
७. आप इसे अपने YouTube और Blogger खातों में आसानी से जोड़ सकते हैं।


Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

आज मैं आपको दो ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं इसका प्रयोग करके आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं |


आज के समय में गूगल ऐडसेंस एक ऐसा प्लेटफार्म में जिसकी सहायता से व्यक्ति प्रत्येक दिन कम से कम 10$-60$ या इसे अधिक कमा लेते है। क्या आपने भी गूगल से पैसे कमाने का मन बना लिया है अगर हां तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है इसने में पूरे विस्तार से गूगल से पैसे कैसे कमाया जाए उसके बारे में बात करना खाता बनाने से लेकर के इसकी सेटिंग और कैसे कंटेंट्स पोस्ट किए जाते हैं वह सारी जानकारी यहां आपको भी जा रही है कृपया ध्यान से पढ़ें अगर कोई भी डाउट हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपके पर्सनल जरूर रिप्लाई दूंगा !

1 – Blogging se Paise Kaise kamaye

Blogger.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसपे आप ब्लॉग बना करके पैसे कमा सकते हैं । ब्लॉग भी वेबसाइट की तरह ही काम करता है। परन्तु website बनाने के लिए आपको हज़ारो पैसे ख़र्च करने पड़ जाते है जबकि google की इस service का इस्तेमाल करके आप free में blog बना सकते है।

Blog से पैसा कमाने वालों की सँख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप हर दिन 50$ से 100$ कमा सकते है। अपना Blog बना बहुत आसान काम है। जिसमे आपको मुश्किल से 10 मिनट का समय लगता है।

1. सबसे पहले Blogger.Com से अपना blog बनाये।(ये फ्री सेवा google देता है )

2. अपने blog का नाम यानि फ्री डोमेन सेलेक्ट करें।

3. अच्छी blog Template इस्तेमाल करें।(आप टेम्पलेट खरीद भी सकते है )

4. Blog की सेटिंग अच्छी तरह से करें।

5. Blog Post लिखकर publish करें।(पोस्ट फ्रेश होना चाहिए )

6. Post का बैक लिंक्स बनाये ताकि google में रैंक हो सके !

7. Post का social media पर शेयर जरुर करें !

8. Blog को गूगल Adsense से approved करें(ये थोडा सा मुस्किल और महत्वपूर्ण है )

9. Blog पर प्रचार वाला कोड डाले जो ad-sense से मिलेगा !

लो जी हो गया आपका काम ! अगर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में आप पुच सकते है !

2 – Youtube se Paise Kaise kamaye


यह सुनने में थोड़ा सा अजीब लग रहा होगा क्या हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं हां भाई आप बिल्कुल कमा सकते हैं | लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं लेकिन आजकल तो कुछ लोग ज्यादा ही जानने लगे हैं | क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल वर्ल्ड का नंबर वन आईटी कंपनी या फिर उसको वेब कंपनी की कह सकते हैं | यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब की कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा अगर आप उस नियम और शर्तों का पालन करते हैं तब आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं अगर आप उनके नियम और शर्तों को तोड़ते हैं तो आपका सिस्क्रिप्शन आपका एग्जाम आपका खाता बंद कर दिया जाएगा और आप दोबारा उससे पैसे नहीं कमा सकते हैं फिर आपको कोई दूसरा अकाउंट बनाना होगा तब जाकर आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा



1. सबसे पहले Youtube पर अपना channel बनाये।

2. चैनल का नाम छोटा  रखे जो किसी को भी आसानी से यद् हो जाये |

3. YouTube channel art लगायें |

4. YouTube logo लगायें |

5. YouTube वीडियो बनाये और उसे upload करें।

6. YouTube video custom thumbnail का इस्तेमाल करें

7. Title, tag, description में keyword का इस्तेमाल करें

8. Video को social media पर प्रोमोट करें।

9. 1000 subscriber complete करें।

10. 4000 hours watch time YouTube video complete करें।

11. अब अपने YouTube channel को google Ad sense से जोड़े।


12. जैसे ही आपका YouTube channel google से YouTube Monetization

 हो जायेगा आपकी वीडियो पर विज्ञापन आने लगेगें।

13. अब आप google की मदत से YouTube से पैसा कमाना शुरू कर पायगे।

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया आप हमें कमेंट करना बताने की कृपा करें अगर आपके मन में कोई प्रश्न है और उसे भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्न का जवाब जरूर दूंगा



No comments:

Post a Comment